Sat. Jul 27th, 2024

ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित हुआ शहरी आजीविका मेला

हरिद्वार। शहरी विकास एवं आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने सोमवार को ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित शहरी आजीविका मेला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने वेडिंग जोन, वार्डो में विभिन्न निर्माण कार्यो जिनकी लागत 7.50 करोड़ है का शिलान्यास करने के साथ ही पिंक वेंडिंग जोन का लोकापर्ण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री ने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए हम सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं, उसी के परिणामस्वरूप यह आयोजन है, जिसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि हमें मातृ शक्ति को प्रोत्साहित करना है। डॉ. प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने हल्द्वानी की मातृशक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे नगर निगम में राजस्व कलेक्शन का कार्य करती हैं। इससे निगम की आय में चौगुनी वृद्धि हुई है, जिससे उस क्षेत्र के विकास की रफ्तार काफी तेज हुई है तथा उनकी आजीविका बढ़ने के साथ ही महिला सशक्तिकरण के प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी हो हुई है।
इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों की ओर से अपने उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए थे, जिनका वित्त मंत्री ने निरीक्षण किया तथा उनके उत्पादों की प्रशंसा की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों व वेंडरों को उनके उत्पादों के लिए पुरस्कारों का वितरण भी किया। मंच का सफल संचालन रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, मेयर नगर निगम अनिता शर्मा, प्रथम महापौर मनोज गर्ग, शिवालिक नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, अमरीष गर्ग, लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, ग्रीन मैन विजय पाल बघेल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, शहरी विकास के अपर निदेशक अशोक पाण्डे, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, एमएनए रूडक़ी विजयनाथ शुक्ल, लीड बैंक मैनेजर संजय संत सहित पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *