Sat. Jul 27th, 2024

भवन स्वामियों का किया एक लाख रूपए का चालान

देहरादून। नगर निगम ने डेंगू के लार्वा पनपाने वालें मॉल और टावरों के खिलाफ कार्यवाही का अभियान जारी रखते हुए निर्माणाधीन भवन स्वामियों का एक लाख रूपए का चालान किया। इस कार्रवाई से भवन स्वामियों में हड़कंम मचा हुआ है।
नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए मॉल, टावरों के बेसमेंट, छतों आदि का निरीक्षण करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए गए हैं। उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम की ओर से सोमवार को प्रिसं चौक से निरंजनपुर मंडी सहारनपुर रोड तक विभिन्न सम्पत्तियों एवं निर्माणाधीन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन बिल्डिंगों के बेंसमेंट एवं अन्य स्थानों पर जल-भराव की स्थिति पाई गई जिसमें डेंगू मच्छर के लार्वा पाए गए। इन संपत्ति स्वामियों के विरूद्ध 50 हजार रूपए के चालान किए गए तथा लार्वानाशक दवाओं का छिडकाव कराते हुए लार्वा नष्ट किया गया। जिन निर्माणाधीन भवन स्वामियों का चालान किया गया उनमें मनमोहन वालिया निरंजनपुर मंडी चौक के निर्माणाधीन बिल्डिग के बेसंमेंट के लिफ्ट के स्थान में जमा पानी में मच्छर का लार्वा पाया गया जिस पर 50 हजार रूपए व डॉ. गौरव रतूडी के निर्माणाधीन बिल्डिग के बेसंमेंट में जमा पानी में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसमें 50 हजार रूपए का चालान किया गया। इसके अलावा नगर निगम का सघन फॉगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *