Sat. Jul 27th, 2024

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने देहरादून के प्रेमनगर में ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने वाले व ज्वेलर्स पर फायर करने वाले इनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश करण शिवपुरी गैंग का सदस्य है, जोकि दिल्ली के एक गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था। बदमाश की पहचान शिवेंद्र सिंह दहिया उर्फ शिव्वी निवासी बाजार पाना कराला थाना कंझावाला, दिल्ली के रूप मे हुई है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सात अक्टूबर 2019 को दो अज्ञात व्यक्ति प्रेमनगर स्थित ज्वेलर्स देवेंद्र कुमार के शोरूम में पहुंचे और गहने दिखाने को कहा। उनकी संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए देवेंद्र कुमार ने सोना दिखाने को मना कर दिया। बदमाशों ने ज्वेलर्स की कनपटी पर पिस्टल रखा और लाकर खोलने को कहा। ज्वेलर्स ने जब लाकर खोलने में आनाकानी की तो बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। इस दौरान ज्वेलर बाल-बाल बच गया।
बदमाशों ने लाॅकर से करीब डेढृ किलो सोना और दो लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इस मामले में थाना प्रेमनगर में लूट व हत्या के प्रयास के तहत बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के दौरान घटना में शामिल कुख्यात डकैत करण शिवपुरी और सोनू यादव निवासी दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। दोनों की गिरफ्तारी के समय बदमाशों से करीब आधा किलो सोना बरामद किया गया था। लूट में करण शिवपुरी व सोनू यादव के अलावा उनकी मदद करने वाले सूर्यप्रकाश सोनी, सतीश कुमार, सुमित यादव को भी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *