Fri. Dec 1st, 2023

चले थे रील बनाने पुलिस ने बना दी रेल

देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो मैं एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर फेमस होने के चक्कर मैं इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया वायरल वीडियो आईएसबीटी पुलिस के संज्ञान मैं आया तो पुलिस ने दो आरोपियों तुरंत गिरफ्तार कर लिया पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया आरोपियों की पहचान गौरव कश्यप पुत्र विश्वास कश्यप निवासी सेवला कला थाना पटेल नगर देहरादून
अब्दुल शमी पुत्र आसिफ हुसैन निवासी तेल पर चौक मेहुवाला थाना पटेल नगर देहरादून के रूप मे हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *