Sat. Jul 27th, 2024

पुलिस ने 53 लोगों को गिरफ्तार किया, 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सभी आरोपियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई : अजय

देहरादून। जलवायु पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आईएसडब्ल्यूएम (ट्रेंचिंग) प्लाट के लिए आवंटित भूमि पर चारदीवारी करने गई पुलिस प्रशासन की टीम का स्थानीय लोगों की ओर से विरोध किया और जेसीबी पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को नगर निगम आयुक्त मय नगर निगम, प्रशासन व पुलिस की ओर से जलवायु पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आईएसडब्ल्यूएम प्लाट के लिए आवंटित भूमि पर चारदीवारी कराने के लिए लालपानी बीट गए तो, मौके पर महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा चारदीवारी कार्य में लगी जेसीबी को रोकने के लिए सड़क को काटा गया व जेसीबी के आगे आकर राजकीय कार्य में लगी जेसीबी पर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की गई जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। मौके से 30 महिलाओं व 23 पुरुषों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। 13 पुरुष व 6 महिलाओं को हिदायत देकर मौके से छोड़ा गया। सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं जेसीबी के साथ तोड़फोड़ करने के संबंध में नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल की ओर से लगभग 150 अज्ञात महिला एवं पुरुष के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर धारा 147, 427, 353, 332 एवं 2/3 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विडियो फुटेज के द्वारा अज्ञात व्यक्तियों की शिनाख्त कर मुकदमें में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *