Sat. Jul 27th, 2024

विजिलेंस ने थाना कैलाखेड़ा के दारोगा को घूस लेते दबोचा

उधम सिंह नगर। विजिलेंस ने थाना कैलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंहनगर में नियुक्त उपनिरीक्षक को चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। विजिलेंस के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर 1064 पर शिकायत अंकित करायी थी कि उसका अपने गांव गणेशपुर में मकान बन रहा है, जिसके लिये उसने अपने पड़ोसियों से लाइट ली हूई थी, लेकिन बिजली विभाग के जेई ने बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसके विरूद्ध थाना कैलाखेड़ा में शिकायत दर्ज करायी । कैलाखेड़ा थाने में तनौत उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा ने मुकदमा न लिखने के एवज में 4 हजार रूपये की मांग की।
शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने मंगलवार को थाना कैलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंहनगर के उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा को शिकायतकर्ता से चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जाँच की जा रही है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नगद पुरूष्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *