Sat. Jul 27th, 2024

झड़ी पानी क्षेत्र में निवास कर रहे परिवारों में मचा हड़कंप

मसूरी। उत्तर रेलवे मंडल मुरादाबाद ने झड़ी पानी क्षेत्र में निवास कर रहे 18 परिवारों को मकान खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं जिससे वहां निवास कर रहे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। रेलवे ने झडीपानी आकर पहले तो वहां बन रही रोड व 400 मीटर पुश्ते को अवैध बताते हुए ढहा दिया वहीं भारी संख्या में रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारी व पुलिस मौके पर डटी है।
मसूरी के ख्याति प्राप्त उत्तर रेलवे के स्कूल ओकग्रोव में रेलवे की जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से कार्रवाई चल रही है। जिस पर रेलवे ने झडीपानी आकर पहले तो वहां बन रही रोड व 400 मीटर पुश्ते को अवैध बताते हुए ढहा दिया। और अब रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बने 18 मकानों को नोटिस जारी किए गये। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन रेलवे की है जबकि लोगों का कहना है कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है व उनके पास रजिस्ट्री है व उन्होंने पूरे जीवन की कमाई से मकान बनाये है। जबकि रेलवे का कहना है कि यह जमीन रेलवे की है। अब रेलवे ने 18 मकानों को नोटिस दिए है। जिससे उन पर मकान तोड़े जाने का डर बना है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे की यहां पर 317 एकड़ जमीन है जिसका नक्शा रेलवे के पास है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे उन्हें बिना वजह प्रताड़ित कर रहा है। व उनको नोटिस दिया गया है व एक माह के भीतर जगह खाली करने करने को कहा गया है। जबकि उनके पास जमीन की रजिस्ट्री है व उसके बाद ही मकान बनाए गए। उत्तर रेलवे के द्वारा नोटिस जारी करने के बाद लोगों में भय का माहौल बना है। वहीं दूसरी ओर रेलवे की जमीन पर रोड बनाने व पुश्ता लगाने पर जेसीबी से पुश्ते तुड़वा दिए गए व रोड को गार्डर लगा कर बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *