Sat. Jul 27th, 2024

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर ग्रामीणों में आक्रोश, मुकदमा दर्ज करने की मांग

काशीपुर। जसपुर रोड स्थित ग्राम कुंडा के नजदीक बने टोल प्लाजा के मैनेजर किसी भी महिला को जबरन रात्रि में उठाकर उसके पास लाने व जान से मारने की धमकी देने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम हल्दुआ साहू निवासी धर्मेंद्र कुमार टोल प्लाजा पर संविदा पर कार्य कर रहा था। जब उसने अपने पेमेंट के लिये टोल प्लाजा के मैनेजर को फोन किया तो मैनेजर ने रामनगर से किसी महिला को उठा लाने की मांग की है। जब टोल पर कार्यरत कर्मचारी धर्मेंद्र ने ऐसा करने से मना कर दिया तो मैनेजर रात्रि एक बजे उसके घर पर उसको धमकाने के लिए आया व उसको जान से मारने की धमकी दे डाली। धर्मेंद्र कुमार ने गांव के कुछ व्यक्तियों से इस घटना को बताया तो ग्रामीणों ने पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी थाना कुंडा में एक तहरीर ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के मैनेजर के खिलाफ दी, वहीं जहां धर्मेंद्र कुमार ने रिकॉर्डिंग सहित तहरीर देते हुए जान माल का खतरा बताया है। वहीं ग्राम हल्दुआ साहू के व्यक्तियों द्वारा भी टोल प्लाजा मैनेजर के खिलाफ गांव की महिलाओं के विषय में अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एक तहरीर सौंपी गई है व धर्मेंद्र व उसके परिवार को टोल प्लाजा के मैनेजर से जान का खतरा बताया है। तहरीर सौंपते हुए भाजपा के जिला सचिव अमित नारंग ने बताया कि टोल प्लाजा के मैनेजर की ओर से जिस प्रकार से गांव की मातृशक्ति के विषय में अभद्र भाषा व अभद्र सोच के साथ बात की गई है उसे ग्राम हलदुआ शाहू की महिलाओं व जनता में बहुत आक्रोश है, अतः उन्होंने प्रशासन से इस व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान रवि छाबड़ा, विजय कुमार रहेजा, दीपक कुमार, सरदार निर्मल सिंह, प्रवीण अरोड़ा, रशपाल सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *