Sat. Jul 27th, 2024

रक्तदान शिविर में मुफ्त डेंगू जांच की गई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्म दिवस आंगनबाड़ी केंद्र प्रकाश नगर गोविंदगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ मनाते हुए जीएमएस मंडल कैंट विधानसभा के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने मिठाई और फल वितरण किया। इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के प्रति आम जनता को अधिक जागरूक करने और आंगनवाड़ी केंद्रों को सबलता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का जन्मदिन आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के साथ केक काटकर मनाया।
भारतीय जनता पार्टी जीएमएस मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे ने इस अभिनव पहल की तारीफ की और सभी लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने जन्मदिन और बच्चों के जन्मदिन को इसी प्रकार ऐसे बच्चों के साथ मनाएं। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, प्रकाश नगर मोहल्ला कल्याण समिति के संरक्षक एनके गुप्ता, अध्यक्ष प्रमोद दत्त, सचिव शंकर पांडे, सुरेश कुमार, विवेक प्रजापति, पूजा यादव, सूरज बिष्ट, बीआर सिंह, मीना वर्मा, ममता शर्मा, अंजू धीमान, अंजली वर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के पूर्व कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने डेंगू प्रकोप की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए बिंदालपुल ओमकार प्लाजा में एक रक्तदान शिविर और मुफ्त डेंगू जांच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास ने बताया नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, मंडल अध्यक्ष अंजू बिष्ट, सुमित पांडे, अनिल गोयल, रामगोपाल, सीताराम भट्ट, उपाध्यक्ष राहुल चौहान, शिशिरकांत त्यागी, मधु जैन, रविंदर कटारिया, मुकेश रतूड़ी, कुलदीप विनायक, सूरज बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *