Sat. Jul 27th, 2024

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी विजय प्रताप राही ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 विद्याचन्द निवासी म0नं0-51 शिमला एन्क्लेव पूर्व सेवलाकला थाना कोतवाली पटेलनगर देहरादून ने थाना पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 17-02-2024 को वह कुछ दिनों के लिये अपने परिवार सहित शादी मे अलीगढ गये थे, जब वापस आये तो देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था तथा घर का सारा सामान बिखरा पडा था, अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की अलमारी से लाखो रुपये की ज्वैलरी, नगदी व लैपटॉप आदि सामान चोरी कर लिया था। तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही घटनास्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संदिग्ध अभियुक्तों के हुलिये की जानकारी की गई। फुटेजों के अवलोकन से घटना स्थल के आस-पास दो संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिये, जिनके सम्बन्ध में जानकारी करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवम मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो अभियुक्तों को तेलपुर चौक से आगे बडोवाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से घटना मे चोरी की गई ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद हुआ।
अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे दोनो दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं तथा उनके द्वारा जल्दी पैसा कमाने के लालच में घटना को अजांम दिया गया था। उनके द्वारा मजदूरी के काम पर आते-जाते समय लगभग 02 से 03 दिनों तक उक्त घर की रैकी की गयी थी तथा घर में किसी के मौजूद न होने की तसल्ली होने पर उनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद पुलिस से पकडे जाने के डर से उनके द्वारा घटना में चोरी की गई ज्वैलरी व अन्य सामान को टी-स्टेट के जंगलों में छिपा दिया गया था तथा आज वे उक्त ज्वैलरी व सामान को मेरठ ले जाकर बेचने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी किए गए समान की कीमत साढ़े छह लाख रुपए बताई गई अभियुक्तों की पहचान
1- दिलशाद पुत्र शमशेर निवासी मौहल्ला राजा दरवाजा कस्बा किला परिक्षितगढ, थाना परिक्षितगढ, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष।
2- फरमान उर्फ मोनू पुत्र मुनोवर निवासी मौहल्ला राजा दरवाजा कस्बा किला परिक्षितगढ, थाना परिक्षितगढ, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष के रूप मै हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *