Sat. Jul 27th, 2024

शहीद भगत सिंह चौक पहुंचने पर जनता होती है परेशान

मसूरी। शहीद भगत सिंह चौक पर मालरोड सौदर्यीकरण के तहत चल रहे कॉबिल्ग कार्य से यातायात बाधित होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगने से पैदल चलने वालों को भी रास्ता नहीं मिल पा रहा है।
शहीद भगत सिंह चौक कुलड़ी में मालरोड सौदर्यीकरण के कार्य के दौरान जाम की स्थिति बनी हुई है। बैरियर के एक हिस्से का कार्य हो चुका है व अब दूसरे हिस्से का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों को एक तरफ से ही आना जाना पड़ रहा है जिस कारण जाम लग रहा है, हालांकि चौक पर पुलिस तैनात है लेकिन दुपहिया वाहनों द्वारा गलत दिशा से जाने के प्रयास में जाम और अधिक परेशानी कर रहा है। इसं संबंध में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल का कहना है कि मालरोड सौंदर्यीकरण का कार्य मार्च में पूरा होना था लेकिन सितंबर भी समाप्ति की ओर है और अभी कार्य पूरा नहीं हो पाया, इसके लिए जहां विभाग व ठेकेदार जिम्मेदार है वहीं स्थानीय प्रशासन भी आंख मूंदे है तथा विभागीय अधिकारी मौके पर न रहकर देहरादून में रहते है। व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा व मसूरी की छवि देश विदेश में खराब हुई है। लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *