Sat. Jul 27th, 2024

10 वीं व 12 वीं कें 2 लाख के लगभग छात्र-छात्राएं दे रही बोर्ड परीक्षा
162 संवेदनशील परीक्षा केंद्र किए गए चिन्हित
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 2024 की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी हैं। आज मंगलवार 27 फरवरी को दसवीं का हिंदुस्तानी संगीत, जबकि 12वीं की हिंदी और कृषि की परीक्षाएं हैं। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने कहा कि उनके मन में प्रश्न पत्र को लेकर थोड़ा डर और थोड़ा एक्साइटमेंट भी है। छात्र छात्राओं ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी तैयारी की है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210,354 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 10वीं में 115,606 परीक्षार्थी शामिल हैं। 12वीं में 94,748 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा आज 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को समाप्त होंगी। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें 156 संवेदनशील जबकी 6 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं।
10वीं कक्षा में अगर (संस्थागत) रेगुलर परीक्षार्थियों की बात करें तो 113,281 परीक्षार्थी रेगुलर हैं। जबकि 2,325 प्राइवेट परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हो रहे हैं। इस प्रकार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 115,606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं 12वीं कक्षा में रेगुलर (संस्थागत) परीक्षार्थी 90,351 हैं जबकि प्राइवेट परीक्षार्थी 4,397 हैं। इस प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 94,748 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 10वीं और 12वीं के कुल परीक्षार्थियों का योग 210,354 है।
इस बार दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 27 फरवरी 2024 से शुरू होकर 16 मार्च को खत्म होंगी। 27 फरवरी को दसवीं का हिंदुस्तानी संगीत, जबकि 12वीं का हिंदी कृषि की परीक्षा है। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक है। परीक्षा देने के लिए आए सभी परीक्षार्थियों ने कहा कि वह पूरी तैयारी कर परीक्षा देने आए हैं। छात्रों का कहना है कि हालांकि प्रश्न पत्र कैसा आता है, उसको लेकर उनके मन में डर और एक्साइटमेंट दोनों बने हुए हैं।
छात्र छात्राओं ने साथ ही अपने शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनकी पूरी और अच्छी तैयारी करवाई है। वरिष्ठ शिक्षक नवेंदु मठपाल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है। साथ ही उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से कहा कि हमारी कोशिश है कि परीक्षार्थी भय मुक्त होकर आनंदमय वातावरण में परीक्षा दें।

उधमसिंह नगर में परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144
उधमसिंह नगर। काशीपुर विकासखंड में भी शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया। परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं में जहां खासा उत्साह देखा गया, तो वहीं पेपर से पूर्व घबराहट भी साफ देखी गई। परीक्षा के पहले दिन में सुबह 10रू00 बजे से 1ः00 बजे तक की परीक्षा शुरू हो चुकी है। जिसमें इंटरमीडिएट की हिंदी के प्रथम पेपर की परीक्षा के साथ परीक्षा की शुरुआत हुई। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है तो वहीं छात्रों एवं शिक्षकों को मोबाइल फोन परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं है।
परीक्षा शुरू होने से पूर्व छात्र-छात्राओं की दो बार तलाशी ली गई। अधिकांश परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। पूरे उधमसिंह नगर जिले में 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 8 एकल परीक्षा केंद्र व 92 मिश्रित परीक्षा केंद्र हैं। पूरे जनपद में 12 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं। काशीपुर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने बताया कि काशीपुर विकासखंड में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। काशीपुर विकासखंड को परीक्षाओं की दृष्टि से दो सेक्टर में बांटा गया है। काशीपुर विकासखंड में इंटरमीडिएट में इस बार कुल 2 हजार 367 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसमें से संस्थागत 2 हजार 191 और 176 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं हाईस्कूल में इस बार कुल 3 हजार 165 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसमें से संस्थागत 3,076 और 89 व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *