Wed. Nov 29th, 2023

Tag: cabinet-in-uttrakhand-l

कैबिनेट उत्तराखण्ड में लागू होगी केंद्रीय स्क्रैप नीतिपर्यटन विभाग में सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगामुनिकी रेती ढालवाला को श्रेणी एक में उच्चीकरण करने का निर्णयएडीबी प्रोजेक्ट के तहत पावर हाउस के उच्चीकरण का काम यूपीसीएल के तहत किया जाएगाग्राम्य विकास विभाग में लेखाकार के स्वीकृत पर बदलाव किया गयाराजाजी टाइगर रिजर्व कंजर्वेशन फाउंडेशन बनाने का लिया गया निर्णयपर्यटन नीति में किया गया संशोधनकार्मिक एवं सतर्कता विभाग के ढांचे के संशोधनखांडसारी नीति को एक साल के लिए आगे बढ़ाया गयामुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना को मिली मंजूरीकमर्शियल वाहनों को 15 फीसदी और प्राइवेट वाहनों को 25 फीसदी की छूट दी जाएगीसूक्ष्म एवं लघु उद्यम विभाग के पैकेज नीति में किया गया संशोधनकेंद्रीय विद्यालय, टिहरी के उच्चीकरण की आ रही दिक्कतों के चलते दी गई छूटनिराश्रित गोवंश की व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी को भी दी गयी जिम्मेदारीवित्त विभाग में अपर आयुक्त प्रशासन पद के लिए किया गया संशोधन8वीं पास बच्चे आईटीआई पास करने के बाद सिर्फ हिंदी की परीक्षा पास कर 10वीं पास हो जाएंगेइसी तरह 10वीं पास बच्चे आईटीआई पास करने के बाद सिर्फ हिंदी की परीक्षा पास कर 12वीं पास हो जाएंगे.सोलर वाटर हीटर को घरेलू उपयोग में 50 फीसदी अनुदान और कमर्शियल में 38 फीसदी अनुदान देने का निर्णययोग प्रशिक्षकों को आउटसोर्स के माध्यम से विद्यालयों और महाविद्यालयों में किया जाएगा तैनातगुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने का निर्णयअग्निशमन नियमावली में किया गया संशोधनगृह विभाग के तहत कैदियों के लिए बनाए गए भारत सरकार की जेल मैनुअल को उत्तराखंड सरकार ने किया एडॉप्टकैंपटी फॉल क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने का निर्णयउत्तराखंड वित्त सेवा नियमावली में किया गया संशोधनसचिवालय के नियमित कर्मचारियों के वर्दी भत्ते के लिए 2400 रुपए की मंजूरीडिजास्टर मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस के लिए 8 करोड़ 9 लाख रुपए को मंत्रिमंडल की मंजूरी

देहरादून। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पर्यटन, परिवहन और ऊर्जा विभाग से जुड़े तमाम अहम प्रस्तावों पर विचार मंथन के बाद 30…