Sat. Jul 27th, 2024

तीन शातिर लूटेरे लूट के माल के साथ गिरफ्तार

एसएसपी अजय सिंह के अल्टीमेटम का दिखा असर

देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
बुधवार की शाम रायपुर क्षेत्रांतर्गत सोमनाथ नगर के पास चाकू की नोक पर सुहैल निवासी आजाद नगर कॉलोनी रायपुर के साथ पर्स लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना थाना रायपुर को मिली। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा पीडित से जानकारी करने पर पता चला कि आरोपियों ने उसका का पर्स जिसमें 4800 रुपए नगद, 2 आधार कार्ड व एक आई कार्ड था लूट लिया तथा घटना को अंजाम देने के लिए एक संफेद रंग की स्कूटी का इस्तेमाल किया था। रायपुर क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष रायपुर को 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल के कैमरो को चेक किया तो घटना में एक सफेद रंग की स्कूटी यूके07डीसी 1527 का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आया जिसके संबंध में जानकारी करने पर स्कूटी प्रियंका निवासी ऋषिनगर के नाम पर पंजीकृत पता चला। साथ ही सीसीटीवी से प्राप्त आरोपी के हुलिये के संबंध में जानकारी करने पर उनमें से एक आरोपी की पहचान प्रियंका के भाई आशु के रुप में हुई जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए आशु को ऋषिनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया जिसके द्वारा अपने अन्य साथियो रोहित व सौरभ के साथ घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर अन्य दो आरोपियों रोहित व सौरभ को पुलिस टीम डीएल रोड़ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में लूटी धनराशी, वादी व उसके भाई का आधार कार्ड तथा वादी का पेन कार्ड, घटना में प्रयुक्त छोटा चाकू तथा स्कूटी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी आशु द्वारा बताया गया कि वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी है तथा उसने नशे की पूर्ति के लिए अपने दोस्तो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपी रोहित पूर्व में थाना रायपुर से चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *