Fri. Dec 1st, 2023

वरिष्ठ भाजपा नेता हालत मंसूरी वह गुलफाम ने चढ़ाई चादर

पिरान कलियर। साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स की महेंदी डोरी की रस्म शनिवार को बाद नामज ईशा रात 10 बजे के बाद अदा की गई। मेहंदी डोरी की रस्म के साथ उर्स शुरू हो गया।
कलियर दरगाह साबिर पाक का 755 वां सालाना उर्स मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया है। शनिवार शाम को चांद दिखाई देने के बाद रात 10 बजे दरग़ाह साबिर पाक मैं भाजपा नेता खालिद मंसूरी व गुलफाम शेख सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दुसी ,शाह यावर एजाज साबरी अक़ीदमन्दों के साथ कलियर अपने क़दीमी (पुराने) घर पहुंचे और वहां से अपने सरों पर मेहंदी, डोरी की थाल, संदल और प्रसाद लेकर सूफियाना कव्वालियों के साथ दरगाह साबिर पाक पहुंचे। इसके बाद सज्जादानशींन शाह अली एजाज साबरी कुद्दुसी ने दरगाह साबिर पाक में मेहंदी डोरी और संदल पेश किया। और देश में अमनो अमान की दुआ की गई। उसके बाद शाह अली एजाज साबरी और शाह यावर अली ऐजाज साबरी ने मेहंदी डोरी अक़ीदमन्दों को प्रसाद के तौर पर बांटी। इस मौके पर शाह खालिक मियां, सज्जादा प्रतिनिधि शाह सुहैल, दरगाह पानीपत के सज्जादानशीन हाफिज मैराज साबरी, शाह यावर अली, शाह गाजी, नैय्यर अजीम फरीदी, आदिल हबीब, बाबा मिस्सी शाह आदि अकीदतमंद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *