Sat. Jul 27th, 2024

सहारनपुर के रहने वाले नटवरलाल लाल ने दून मैं बैठकर खोली कई फर्जी फर्मे

देहरादून। राज्य सरकार को चूना लगाने वाले सहारनपुर के नटवरलाल ने फर्जी फर्मे बनाकर लगभग 100 करोड़ का लेनदेन कर कई सौ करोड़ का इनपुट लेकर शाहनशाओ की तरह देहरादून की सड़कों पर घूम रहा है हाल ही मैं जीएसटी विभाग ने रुद्रपुर, काशीपुर, मैं जीएसटी फर्म खोलकर जीएसटी चोरी का खेल विभाग ने पकड़ा तो सरकार तक चैक गई कई सौ करोड़ की चोरी का खुलासा करने वाली टीमों ने दिन रात की मशक्कत कर सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व प्राप्त करवाया मगर देहरादून मैं कुछ जीएसटी अधिकारियों की साठगांठ के चलते सहारनपुर के रहने वाले एक नटवरलाल ने तो हद कर दी विभाग के अधिकारियों एवं सीए की मदत से देहरादून मैं कई फर्जी फर्मे खोलकर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, व अन्य जिलों मैं इन फर्जी फर्मो से बिल काटे गए और जीएसटी इनपुट लेकर करोड़ो रूपये का नुकसान राज्य सरकार एवम केंद्र सरकार को इस नटवरलाल ने दे दिया मामले का खुलासा तब हुआ जब एक इस नटवरलाल के यहाँ नोकरी करने वाले के पास जीएसटी विभाग से नोटिस जारी हुआ तो नोकरी करने वाले युवक के नोटिस देखकर होश उड़ गए दरअसल नोटिस मैं लाखो रुपये का जुर्माना युवक को देना बताया युवक ने जानकारी की तो पता चला की इसके आधार कार्ड के जरिए फर्जी फर्म खोलकर उसमे करोड़ो का लेनदेन हुआ वही युवक ने एसएसपी अजय सिंह को एक प्राथना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की एसएसपी देहरादून नें सीओ स्तर पर जाॅच करने के आदेश दिये है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *