Sat. Jul 27th, 2024

देहरादून। थाना प्रेमनगर पर वादी मुकदमा नरेन्द्र पाला पुत्र पी. चेन्नपा निवासी आनंदपुरमु अनंतपुर आंध्र प्रदेश ने प्रार्थना पत्र दिया कि प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत त्यागी मार्केट स्थितमेडिको फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ने उनकी अनंतपुर आंध्र प्रदेश स्थित सिफ्लॉन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से फार्मा कंपनियों में बनने वाली दवाइयां का रॉ मैटेरियल सिफ्लॉन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड मंगवाया गया था। आरोपियों ने आंध्र प्रदेश स्थित कंपनी के साथ व्यापार करने वाली कंपनी मेडिको फार्मास्यूटिकल्स ने अपना पता 34 त्यागी रोड प्रेमनगर दर्शाकर व्यापार किया जा रहा था। शक होने पर जब हमने जांच की गई तो मौके पर लिखे पते पर कोई कम्पनी का ना होने विषय में जानकारी प्राप्त हुई। इस प्रकार मेडिको फार्मास्यूटिकल्सकम्पनी ने हमारे साथ 1 करोड से अधिक की धोखाधडी की गई। जिनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस लगातार मामले के खुलासे का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने धोखाधडी में शामिल मुख्य आरोपी आशीष कुमार सेठ को सब्जी मण्डी प्रेमनगर स्थित 01 गोदाम से सिफ्लॉन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के रॉ मैटिरियल के 10 ड्रम ऑक्सीक्लोज़ानाइड आईपी वेट के साथ आरोपी आशीष कुमार सैठ पुत्र श्यामलाल सैठ निवासी सुन्दरपुर नेवादा वाराणसी को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून स्थित ओम फार्मा इंडस्ट्रीज कम्पनी के गोदाम से ऑक्सीक्लोज़ानाइड आईपी वैट कंपनी के रॉ मैटेरियल के अन्य  60 ऑक्सीक्लोज़ानाइड आईपी वेट बरामद किये गये। आरोपी को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के अन्य साथियों के विषय में जानकारी की जा रही है। अपराध करने का तरीका – आरोपी महाराष्ट्र ,जयपुर, देहरादून आदि स्थानो पर धोखाधडी करने की नियत से छोटी-छोटी फार्मा कम्पनियां खोलकर दक्षिण भारत की रॉ मेटिरियल की बडी-बडी कम्पनियो से माल मंगाकर बिना उनके माल के मूल्य का भुगतान किये उनके माल को अन्य स्थानो पर बेचकर फरार हो जाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *