Sat. Jul 27th, 2024

सीमांत जनपद में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल
छात्र संख्या शून्य होने के कारण करने पड़े बंद
445 विद्यालय चल रहे एकल अध्यापक के सहारे

पिथौरागढ़। सरकार जहां एक ओर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का दावा और वादा कर रही है, वहीं सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में कई विद्यालयों पर ताला लटक चुका है. साथ ही कई और विद्यालय बंदी की कगार पर हैं। छात्र संख्या शून्य होने से जनपद में 158 प्राथमिक विद्यालय और 25 उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद हो चुके हैं।
गौर हो कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उलट दिखाई दे रहे है। पिथौरागढ़ जनपद के विद्यालयों की हालात दिनों दिन बद से बदत्तर होती नजर आ रही है। सीमांत जिला मुख्यालय में छात्र संख्या शून्य होने से जनपद में 158 प्राथमिक विद्यालय और 25 उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद हो चुके हैं। अभिभावकों का रुझान भी निजी स्कूलों की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।
निजी स्कूलों में जहा छात्र संख्या बढ़ती जा रही है, वही सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या लगातार गिर रही है, जिस कारण विद्यालय बंद होते जा रहे हैं। कई विद्यालय तो ऐसे हैं, जहां छात्र तो हैं, लेकिन छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक तक नहीं हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकरिया का कहना कि बीते तीन सालों में छात्र संख्या शून्य होने से जनपद में 158 प्राथमिक विद्यालय 25 उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद हो चुके हैं। कई और दूरस्थ क्षेत्रों में जैसे धारचूला, मुनस्यारी, बेरीनाग, गंगोलीहाट में 445 एकल अध्यापक वाले विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
जिसमें से भी 28 विद्यालय में कोई भी अध्यापक कार्यरत नहीं हैं। जहां की शिक्षण व्यवस्था इधर उधर के अध्यापकों से चलाई जा रही है। 20 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2 उच्च प्राथमिक विद्यालय भी व्यवस्थापक शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू लूंठी ने स्कूल बंद होने पर सवाल खड़े किए हैं। कहा कि सरकार बेहतर शिक्षा देने के बजाय स्कूलों को बंद करा रही है। एक ओर पलायन को कम करने की बात होती है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के कारण स्कूलों को बंद करना चिंताजनक बना हुआ है।



आदर्श प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से अभिभावक नाराज
बागेश्वर। जिला मुख्यालय के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में ‌हिंदी और अंग्रेजी जैसे अहम शिक्षकों के प‌द रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों की कमी से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। लिहाजा, नाराज अभिभावकों ने विद्यालय गेट पर प्रदर्शन कर जल्द शिक्षकों की तैनाती की मांग की। साथ ही रिक्त पद नहीं भरे जाने पर बच्चों सहित आंदोलन में बैठने की चेतावनी भी दी। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के गेट पर महिला अभिभावकों ने प्रदर्शन शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि आदर्श विद्यालय के नाम पर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त हैं, जिसके कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कई बार विद्यालय में इस समस्या को रखा लेकिन अब तक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं।
उनका कहना है कि कोरोना काल में कई लोगों ने निजी विद्यालयों से भी अपने बच्चों के नाम कटवाकर प्राइमरी विद्यालय में दाखिला करवाया था, लेकिन अब उन बच्चों के भविष्य पर भी असर पड़ रहा है। अभिभावकों ने जल्द शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *